जिला प्रशासन की पहल पर लोगों मदद के लिए ठाणे माहेश्वरी मंडल आगे आया है। मंडल के पदाधिकारी सुनील जाजू ,पराग बाहेती, तापड़िया तथा ओमप्रकश सोमानी तरफ से पिछले तीन दिनों से शहर मानपाडा, कोलशेत ढोकाली. वागले इस्टेट, महागिरि, कापुरबावडी परिसर जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है । राशन सामग्री के पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो आधा किलो नामक, 2 किलो शक्करकिलो आलू प्याज का वितरण किया जा गया । मंडल की तरफ से यह लॉक डाउन खत्म होने तक चलता रहेगा।