सड़कों के बाद बिल्डिंग की दीवारों की सफाई


मुंबई : वसई-विरार में कोरोना के कुछ नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है। महानगरपालिका की तरफ से हाउसिंग सोसाइटी को एक लेटर भेजा गया है, जिसमें कुछ जरूरी हिदायतें गई हैं। सोसाइटी मैनेजिंग कमिटी कहा गया है कि वह सोसाइटी के गार्डन में बच्चों, बड़ों हर किसी के खेलने पर प्रतिबंध लगाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि बिना हैंड सेनेटाइज किए कोई भी फ्लैटधारक विल्डिंग के अंदर न घुसे। पिछले सप्ताह पूरे इलाके में कई सड़कों को सैनिटाइज किया गया था, अब बिल्डिंगों की दीवारों, लिफ्ट, दरवाजों सभी को सैनिटाइज किया जा रहा है। यहां स्थानीय पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगा रखे हैं, ताकि अत्यावश्यक सामानों के वाहनों को छोड़कर किसी तरह के वाहन सड़कों पर न दिखें। यदि कुछ लोग सड़कों पर घूमते हैं, तो कई जगह उनसे उनके बाहर घूमने की वजह भी पूछी जा रही है। किराना की दुकानों पर आटा, दालचावल तो मिल रहे हैं, पर बिस्किट हर दुकान से गायब हैं, इसलिए सुबह चाय के साथ बिस्किट खाने वालों को खासी दिक्कत हो रही है। अभी तक फल और सब्जियों के ठेले सुबह दस बजे के बाद निकलते लेकिन बुधवार को एनबीटी संवाददाता सुबह सात बजे कई ठेलों को कुछ-कुछ फीट के अंतराल पर खड़े देखा। चूंकि जूलरों, गारमेंट्स वगैरह की दुकानें बंद , इसलिए कई लोगों ने इन दुकानों वाहर आल, प्याज व सब्जियां वेचना शुरू कर दिया है।