भूख मिटा रहा है कम्युनिटी किचन


कोरोना वायरस से लड़ी जा रही लड़ाई कई ऐसे लोग हैं, जिनके सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। ऐसे भी कई बुजुर्ग दिव्यांग सामने आ रहे हैं, जिनके यहां आया खाना बनाती थी, लेकिन उसके नहीं आने उन्हें खाना नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए कम्युनिटी किचन का आइडिया अपनाया गया है। उत्तर-पूर्व लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा सांसद मनोज कोटक ने इस योजना पर काफी काम किया है। दरअसल, हुआ यह कि कयूं लगने के तीन दिन तक तो घाटकोपर स्टेशन आसपास रहने वाले गरीबों को आरपीएफ के जवानों ने विस्कुट आदि खिलाएअपने टिफिन से भी खाना शेयर कियालेकिन यह कोई परमानेंट हल नहीं थाऐसे में आरपीएफ अधिकारी अखिलेश कुमार पुरोहित ने अपने परिचित भाजपा नेता जेपी सिंह को यह बात बताई। सिंह ने सांसद मनोज कोटक से इसका जिक्र किया गया। यहीं से कम्युनिटी किचन का जन्म हुआ। घाटकोपर पूर्व के हींगवाला लेन जैन उपाश्रय, देरासर लेन जैन मंदिर और विद्याविहार के नीलकंठ कॉरपोरेट पार्क में कम्युनिटी किचन में खाना बनाया जाने लगा। इन तीनों किचन के इंचार्ज नगरसेवक भालचंद शिरसाट हैं। वे कहते हैं यहां घाटकोपर पूर्व-पश्चिम और शिवाजी नगर क्षेत्र में गरीब, मजदूर को खाना बनाकर पहुंचाया जाता है। इससे पहले गरीब और मजदूरों की पहचान की गई। मुलुंड और भांडुप में भी मंगलवार से कम्युनिटी किचन शुरू हो गया है। मुलंड का इंचार्ज नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे और भांडप का इंचार्ज जयप्रकाश सिंह को बनाया गया है।