टिटवालाः गणपति मंदिर और माथेरान 31 मार्च तक बंद


गणपति मंदिर और माथेरान 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। माथेरान में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने-जाने की छूट है, जो वहां के रहने वाले हैं। कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश को अमल में लाते हुए टिटवाला के गणपति मंदिर को ट्रस्ट ने बंद करने का फैसला लिया है। डोंबिवली का भी गणपति मंदिर भी 31 मार्च तक बंद रहेगा। माथेरान नगर परिषद ने फैसला किया राज्य सरकार के आदेश को मानते हए 31 मार्च तक माथेरान टूरिस्टों के लिए बंद रहेगा। सिर्फ वही लोग आ जा सकते हैं, जो माथेरान के निवासी हैं। बता दें कि माथेरान टूरिस्ट लोगों के लिए एक पसंदीदा जगह है।