टीएमटी को रोज हो रहा है पांच लाख का नुकसान


करोना वायरस के चलते लोगो में फैला डर अब साफ दिखाई देने लगा है। ऐहतियात के तौर पर सरकार ने लोगों से बिना काम घर से बाहर न निकलने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। इसी क्रम में ठाणे मनपा परिवहन सेवा की बसों में यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आई है। टीएमटी के यात्रियों में पिछले दो दिनों में 40 से 42 हजार की कमी आई है। इसके चलते टीएमटी को प्रतिदिन पांच लाख रुपये का नुकसान __टीएमटी के आकड़ों के मुताबिक, अमूनन प्रतिदिन बसों में करीब 2 लाख यात्री सफर करते हैं। इससे टीएमटी की प्रतिदिन की आय 26 से 27 लाख रुपये होती है, लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो-तीन दिनों में यात्रियों की संख्या में लगभग 40 हजार की कमी आई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सप्ताह टीएमटी की आय सबसे अधिक और सबसे कम रविवार को होती है। लेकिन इस सोमवार को टीएमटी की 21 लाख रुपये की आय हुई, जो पूर्व के सोमवारों की तुलना में करीब पांच लाख कम है। 15 मार्च को आय 15 लाख तथा 14 मार्च को 20 लाख हुई थी। पहले से घाटे में चल रही टीएमटी को अब पड़ रहा है।