प्रतिबंध, नियंत्रण व प्रसार रोकने के लिए 24 टीमें


नवी मुंबई: नवी मुंबई मनपा ने अपने क्षेत्र में रह रहे सभी निवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से कदापि न डरेंइस घातक संसर्गजन्य रोग से निबटने के लिए मनपा प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी कर रखी है। नवी मुंबई मनपा ने कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने और लोगों को जागरूक करने नवा मुबई के लिए 24 टीमें बनाई हैं। नवी मुंबई मनपा ने जो 24 क्विक रेस्पॉन्स दस्ते बनाए हैं, उनमें मेडिकल अधिकारी, ऑक्जिलरी नर्स, मिडवाइफ तथा बहुउद्देशीय कर्मचारियों को शामिल किया गया हैं। महापौर जयवंत सुतार मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल ने संयुक्त रूप से अपील जारी करते हुए कहा है कि मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही खबरों से बिल्कुल न घबराएं।


14 दिन की जांच


यात्रा करके लौटे यात्रियों को लगातार 14 तक एक अलग कक्ष में रोके रहने व उनकीहर आवश्यक जांच करने की सुविधा वाशी सेक्टर 14 स्थित बहुउद्देशीय इमारत (मल्टीपर्पज बिल्डिंग) में कई गई है।


मनपा के उपाय


। वाशी स्थित मनपा अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। इस कक्ष में कुल 38 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नेरुल स्थित डॉ. डी.वाई. पाटील अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों को भी इस बारे में तैयार रहने को कहा गया है।