फिर नहीं चले कोहली-पुजारा, भारत पर हार का खतरा ।
भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी लाइनअप के दो मजबूत स्तंभों विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की लगातार दूसरी पारी में नाकामी से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में संकट में घिर गई है। भारत ने पहली पारी में 183 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 144 रन बनाए हैं और वह अभी भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है। भारत का दारोमदार अब अजिंक्य रहाणे (67 गेंदों पर 25*) और हनुमा विहारी (70 गेंदों पर 11*) पर टिका है। परेशानी का सबब न्यूजीलैंड के मौजूदा दौर पर विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग्स में भी कोहली 19 रन बनाकर आउट हो गए। हमेशा की तरह वह सकारात्मक नजर आए और उन्होंने कुछ वक्त क्रीज पर गुजारा भी, लेकिन ट्रेंट बोल्ट की एक बाउंसर पर वह फंस गए और विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके साथ शतकों के बगैर कोहली के इनिंग्स की संख्या 20 तक पहुंच गई। शतकों का इतना बड़ा सूखा पिछली बार 2014 में आया था, जब वह लगातार 24 इनिंग्स में शतक नहीं लगा सके थे। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर भी उनके बल्ले से अभी तक 9 इनिंग्स में से केवल एक में अर्धशतक ही निकला है। टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा का बहुत ज्यादा रक्षात्मक होना भी टीम के खिलाफ गया। उन्होंने 81 गेंद खेल कर सिर्फ 11 रन बनाए। अगर स्ट्राइक को रोटेट करने की रणनीति पर वह अमल करते तो शायद भारत अभी लीड उतार चुका होता। पुछल्लों ने पहुंचाया नुकसान भारत ने संडे सुबह की शुरुआत जोरदार तरीके से की। दिन की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमरा ने वॉटलिंग (14) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके दो ओवर बाद मोहम्मद शमी ने टिम साउदी (6) को चलता कर दिया। लगातार दो विकेट के निकल जाने से में भारतीय टीम मैच में वापसी करती दिखी। डालेलेकिन पुछल्लों को फटाफट पविलियन 348 नहीं भेज पानी की कमजोरी एक बार फिर टीम इंडिया के आड़े आ गई। इसके बाद ग्रैंडहोम. जेमीसन और बोल्ट ने न्यजीलैंड न्यजीलैंड की बढ़त को 100 रन से कम स्कोर पर गई सीमित करने के भारत के प्रयासों पर पानी कप्तानी फेरा। जेमीसन और बोल्ट ने भारतीय सबसे बोलर्स की जमकर धुनाई की। जेमीसन ने 289 45 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, जिसमें लॉर्ड्स 4 सिक्स शामिल रहे। वहीं ग्रैंडहोम (74 टेस्ट गेदों पर 43 रन) के साथ आठवें विकेट के कप्तानी लिए 71 रन की साझेदारी भी की। आखिर उतरा