बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी


लेग स्पिनर पूनम यादव की जादुई बोलिंग (4/19) की बदौलत महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली भारतीय टीम आज दूसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। बांग्लादेश का टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 रन की जीत दर्ज कर भारतीय टीम कॉन्फिडेंट दिख रही है और उसका इरादा अब बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और पुख्ता करने का है। ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी है। भारत और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने पहले रेकॉर्ड मैच जीते हैं। पिछले रेकॉर्ड को देखते हुए मैच में भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है। बांग्लादेशी टीम इस बात से जरूर प्रेरणा लेगी कि उसने 2018 के महिला टी20 एशिया कप का खिताब भारत को फाइनल में हराकर ही जीता था। आज ही एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर श्रीलंका से होगी। यह मैच भी दोपहर 12.30 बजे से पर्थ में ही होगा।